शिक्षक संघ ने की आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने एलटी तीस प्रतिशत विभागीय पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की है। संघ के जिला मंत्री ने कहा कि विभाग एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति तीन साल में एक बार पदोन्नति करता है, जबकि यह पदोन्नतियां हर वर्ष होनी चाहिए। जल्द ही आवेदन करने की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।
शिक्षक संघ के जिला मंत्री दीपक नेगी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक/राजकीय जूनियर हाईस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदों पर पदोन्नति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई जाय। अपर निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) गढ़वाल मंडल पौड़ी द्वारा 6 जुलाई 2020 को पदोन्नति के लिए आवेदन मांगे गये थे, लेकिन कई प्राथमिक शिक्षकों द्वारा आवेदन हेतु पात्र शैक्षिक योग्यता प्राप्ति के लिए विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षा के लिए सम्मिलित हुए थे। वैश्विक महामारी कोविड-19 व लॉकडॉउन के कारण उक्त विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षाफल विलम्ब से घोषित किये गये। जिस कारण गढ़वाल मंडल के कई प्राथमिक शिक्षक एलटी 30 प्रतिशत विभागीय पदोन्नति में आवेदन करने से वंचित रह गये। जिस कारण प्राथमिक शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होेंने कहा कि उक्त विज्ञप्ति के निकले 2 वर्ष हो चुके है, लेकिन वर्तमान समय तक भी यह पदोन्नति विभाग नहीं कर पाया है। जिन प्राथमिक शिक्षकों द्वारा शैक्षिक योग्यता बढ़ाने के लिए परीक्षा दी गई है उन्हें एक मौका देते हुए आवेदन करने की समय सीमा बढ़ानी चाहिए। बैठक में चन्द्रमोहन रावत, जसपाल असवाल, मधूसुदन हिन्दवान, संजय धस्माना, देवेन्द्र नेगी, विपुल भंडारी, कुल गौरव द्विवेदी, हेमन्त रावत, रोशन लाल, सुधीर रावत, दीपक सजवाण, महेन्द्र जदली, सुनीत खंतवाल, बलवन्त आदि उपस्थित रहे।