पतरामपुर में धरनारत भाईयों से बहनों ने नहीं लिए उपहार
काशीपुर। पतरामपुर में अतिक्रमण हटाने के मामले में धरने पर बैठे भाइयों से बहनों ने राखी बांधकर उनसे उपहार नहीं लिया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। गुरुवार को पतरामपुर में पीड़ित परिवार के लोगों ने आठवें दिन धरना जारी रखा। उन्होंने पुनर्वास योजना के तहत आबादी में दर्ज खसरा नंबर 287 में आवासीय भूमि सरकार से मुहैया कराने की मांग की। धरना स्थल पर पहुंची बहनों ने भाइयों को राखियां बांधीं। उन्होंने भाइयों से उपहार लेने से इंकार कर दिया। कहा कि सरकार जब भाइयों की मांग को पूरा कर देगी, तब वह अपना उपहार लेंगी। बहनों की यह बात सुनकर भाई भावुक हो गए। उन्होंने बहनों को गले लगा लिया। यह देखकर अन्य ग्रामीणों की आंखों में आंसू आ गए। कुलदीप सिंह, अमनप्रीत सिंह, सुरजीत सिंह, जगजीत सिंह, गज्जन सिंह, स्वर्ण सिंह, दारा सिंह, हरजाब सिंह, गुरप्रीत सिंह, बगीचा सिंह आदि ने धरना दिया।