यूकेएसएसएससी मामले में एसआईटी ने जारी किया मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

Spread the love

देहरादून(। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र के पन्ने वायरल होने के मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं। अनुसार अगर छात्र-छात्रा, अभ्यर्थी या किसी व्यक्ति को प्रकरण से संबंधित तथ्यों, सूचनाओं आदि की जानकारी एसआईटी को उपलब्ध करानी या साझा करनी हो तो वह एसआईटी की ईमेल spdehatddn@gmail.com या मोबाइल/व्हट्सअप नम्बर: +91 9027083022 पर साझा कर सकते हैं।
एसपी देहात जया बलोनी की अध्यक्षता में गठित हुई एसआईटी: यूकेएसएसएससी मामले में गृह विभाग ने जांच के लिए एसपी देहात देहरादून जया बलोनी की अध्यक्षता में विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) का गठन बुधवार को कर दिया था। इसमें चार सदस्यों को शामिल गया है। सीओ सदर अंकित कंडारी, एलआईयू इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह नेगी, एसओ रायपुर गिरीश नेगी और साइबर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर राजेश ध्यानी को इसमें शामिल किया गया है।
एसआईटी भर्ती परीक्षा में पेपर एक सेंटर से बाहर आने के मामले के हर पहलुओं की जांच कर रिपोर्ट देगी। सेवानिवृत्त जज और एसआईटी सभी जिलों में जाएंगे, इस दौरान कोई भी व्यक्ति उन तक परीक्षा से संबंधित तथ्य और सूचना दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *