नई टिहरी : टिहरी के जौनपुर ब्लॉक की सीता देवी ने तीन बार अग्नि परीक्षा दी। तीनों बार वह इसमें सफल भी हुई। हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट के बाद जनता की अदालत में भी सीता भुत्सी जिला पंचायत वार्ड से चुनाव जीत गई हैं। दरअसल भुत्सी जिला पंचायत वार्ड से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी सीता देवी का नामांकन रिटर्निंग आफिसर ने 10 जुलाई को नो ड्यूज सर्टिफिकेट पर आपत्ति लगाते हुए निरस्त कर दिया था। जिससे भाजपा समर्थित प्रत्याशी सरिता नकोटी निर्विरोध जीत गई। जबकि दावा था कि सीता देवी का नो ड्यूज प्रमाण पत्र पूरी तरह वैध था। मामले में सीता देवी ने हाईकोर्ट की शरण ली। यहां उनके साथ पैरवी करने वाले कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश उनियाल, अमेंद्र बिष्ट और हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजय नेगी ने दस्तावेज और अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए। जिसके बाद 16 जुलाई को हाईकोर्ट ने सीता देवी का नामांकन बहाल कर जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव चिह्न आवंटन के निर्देश दिए। (एजेंसी)