सिताबपुर ने जीती बालीवॉल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी गढ़वाल के सौजन्य से शारीरिक समर्थता दिवस कार्यक्रम पर बाल भारती पब्लिक इंटर कॉलेज मोटाढाक में महिला वर्ग की बालीवॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में युवा मंडलों की महिला वर्ग की टीमों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बालीवॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में युवा मंडल सिताबपुर ने युवा मंडल शिवराजपुर को पराजित किया।
मुख्य अतिथि गिरिराज सिंह रावत प्रधानाचार्य बाल भारती पब्लिक इंटर कॉलेज ने खिलाड़ियों को खेल के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि खेल का नियमित अभ्यास करना चाहिए, क्योंकि आधुनिक दौर की भाग-दौड़ भरी दिनचर्या में युवाओं का मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होना आवश्यक है, ताकि युवा स्वस्थ और निरोगी बने रहें। बालीवॉल प्रतियोगिता में युवा मंडल सिताबपुर ने युवा मंडल शिवराजपुर को सीधे सेटो 15-09 और 15-13 से परास्त कर विजय प्राप्त की। निर्णायक की भूमिका में शारीरिक शिक्षक सतीश मौर्य, सहायक अध्यापक प्रांजल रावत रहे। बालीवॉल प्रतियोगिता में युवा मंडल पदमपुर सुखरो, पदमपुर मोटाढांग, सिताबपुर, बालासौड़, शिवराजपुर, बाल भारती की महिला वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विवेक नेगी, प्रयाग बिष्ट, सिद्धार्थ रावत, मेहरबान सिंह कंडारी, सतेन्द्र रावत, प्रत्यांक्ष नेगी आदि उपस्थित रहे।