हल्द्वानी में सामान्य हो रहे हालात, बाजार में दिखी रौनक
हल्द्वानी। हल्द्वानी में वनभूलपुरा हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। गुरुवार को बाजारों में भी हल्की रौनक देखी गई। सहालग सीजन में के चलते कारोबार में एक बार फिर तेजी आने लगी है। हालांकि पूर्व की अपेक्षा व्यवसायिक गतिविधियां व कारोबार अब भी लगभग आधा है। अफवाहों के कारण आशंकित पहाड़ के व्यापारी और ग्राहक अब भी कम संख्या में हल्द्वानी आ रहे हैं। इसीलिए व्यापारिक संगठनों ने पहाड़ के कारोबारी और जनता से बेहिचक हल्द्वानी आने की अपील की है। वनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी को उपद्रव की घटना के बाद हल्द्वानी शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया था, लेकिन अब परिस्थितियां सामान्य करने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्र में कुछ घंटों के लिए कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है। वर्तमान में सिर्फ वनभूलपुरा के हिंसाग्रस्त क्षेत्र में ही ढील के साथ कर्फ्यू है। जबकि शहर में अब परिस्थितियां सामान्य होने से जन-जीवन पूरी तरह पटरी पर लौटने लगा है। गुरुवार को कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी बाजार में लोग कुछ खरीदारी के लिए पहुंचे। इससे व्यापारियों में भी राहत दिखाई दी। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि लगनों के सीजन में पूर्व की अपेक्षा कारोबार अब भी आधा है। उन्होंने कहा कि अफवाहों और आशंकाओं के चलते पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ व्यापारी और आम जनता हल्द्वानी आने से कतरा रही है। व्यापारिक संगठनों ने पहाड़ के कारोबारियों, आम लोगों से बेहिचक हल्द्वानी आने को कहा है।
व्यापारी बोले ़.़
वनभूलपुरा की घटना के बाद शहर में अब हालात सामान्य हो रहे हैं। कारोबार में भी तेजी आने लगी है। हालांकि लगनों के सीजन में अब भी कारोबार आधे से अधिक नहीं हो पाया है।
-योगेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल
अफवाहों से आशंकित पहाड़ के व्यापारी व जनता अब भी हल्द्वानी आने से कतरा रहे हैं, जिससे लगनों के सीजन में अपेक्षित कारोबार नहीं हो पाने से व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। शहर में हालात अब पूरी तरह सामान्य हैं। -विपिन गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नैनीताल
कुमाऊं के सबसे बड़े बाजार हल्द्वानी में फिर रौनक लौटने लगी है, कारोबार ने भी रफ्तार पकड़ने शुरू कर दी है। जल्द व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह पटरी पर लौटेने की उम्मीद है। पहाड़ के कारोबारी, लोगों का हल्द्वानी में स्वागत है। -दलजीत सिंह दल्ली, प्रदेश उपाध्यक्ष देवभूमि व्यापार मंडल
पहाड़ी जिलों से व्यापारी फोन कर हल्द्वानी में कर्फ्यू और हालातों के बारे में जानकारी ले रहे हैं। अफवाहों के कारण वह हल्द्वानी आने से अब भी कतरा रहे हैं, जिससे व्यापार प्रभावित है। अफवाहों पर ध्यान न देकर व्यापारी व ग्राहक हल्द्वानी आएं, यहां हालात सामान्य हैं। -नवीन वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल