सीवेंद्र बिष्ट और अनुराधा भारद्वाज को किया सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वरिष्ठ नागरिक संगठन की ओर से संगठन का दसवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मैराथन धावक सीवेंद्र सिंह बिष्ट और तीरंदाजी में प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर अनुराधा भारद्वाज को सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन की ओर से आयोजित शतरंज व कैरम प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ज्ञान भारती स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
देवी रोड़ स्थित एक बारातघर के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि जीआरआरसी लैंसडौन के कमांडेंट विजय मोहन चौधरी, विशिष्ट अतिथि डा. अतुल जोशी और डा. गीता रावत शाह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कमांडेंट विजय मोहन चौधरी ने संगठन की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्रों के लिए जीआरआरसी की ओर से देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है, इसका छात्रों को लाभ उठाना चाहिए। संगठन के कोषाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर डीआईजी (रिटायर) जयेन्द्र सिंह नेगी, बुद्धिबल्लभ ध्यानी, केशर सिंह चौहान, दिनेश ध्यानी, जेबीएस रावत, पीसी नवानी, मेहरवान सिंह चौहान, प्रदीप कुमार अग्रवाल, वीरेन्द्र सिंह गुसांई, विनोद नेगी, महावीर सिंह नेगी, संगाम सिंह भंडारी, दीनानाथ भाटिया, सत्यप्रकाश थपलियाल, डॉ. एनपी पोखरियाल, सतीश ध्यानी, श्रीमती जयश्री मैंदोला, रेणुका गुसांई, सीता गुप्ता, प्रकाश कोठारी, भगवती प्रसाद कंडवाल, सुरेन्द्र लाल आर्य, विजय लखेड़ा, चित्रमणि देवलियाल, अवधेश अग्रवाल, रमेश चन्द्र खंतवाल, जगदीश सिंह राणा, एमएम उपाध्याय, रामकृष्ण बुड़ाकोटी, सुल्तान सिंह रावत, डॉ. वेद प्रकाश माहेश्वरी आदि मौजूद थे।