ऋषिकेश। ऋषिकेश में नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है। पहले दिन नगर निगम ऋषिकेश के मेयर और पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदने के लिए तहसील में दावेदारों की भीड़ जुटी रही। हालांकि पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया। शुक्रवार को आयोजित नामांकन प्रक्रिया में सुबह 10 बजे के बाद से ही तहसील में गहमागहमी रही। ज्यादा भीड़ नगर निगम के 40 वार्डों में उम्मीदवारी के लिए बने तीन नामांकन कक्षों में रही। इनमें सर्वाधिक 80 नामांकन पत्र वार्ड 15 से 27 के दावेदारों ने खरीदे। वार्ड एक से चौदह कुल 33 नामांकन पत्र बिके, जबकि 28 से 40 तक पहले दिन 37 दावेदार पर्चा खरीदने के लिए पहुंचे। इसी क्रम में मेयर पद के लिए महज छह दावेदारों ने नामांकन पत्र खरीदा। शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री का दौर चला, लेकिन न तो किसी ने मेयर और न ही वार्डों में उम्मीदवारी के लिए पर्चा दाखिल किया। रिटर्निंग अफसर केके मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन में सभी अधिकारियों को सतर्कता और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई है, लेकिन मेयर और पार्षद के लिए किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है।