रुद्रपुर। शनिवार सुबह छतरपुर रेलवे फाटक के पास ट्रेन से टकराकर छह गोवंश पशुओं की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब 9 बजकर 10 मिनट पर लालकुआं-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन संख्या 55302 के फाटक संख्या 909 बी से गुजरते समय हुआ। जानकारी के अनुसार, लालकुआं से मुरादाबाद जा रही ट्रेन के सामने अचानक गायों का झुंड आ गया। ट्रेन की रफ्तार लगभग 70 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जिससे चालक के लिए ट्रेन रोकना संभव नहीं हुआ और झुंड सीधे ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में छह गायों की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गई। सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सुशील कुमार मिश्रा, सीनियर सेक्शन इंजीनियर संतोष कुमार और जीआरपी के सब इंस्पेक्टर संतोष मीना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक से मृत पशुओं को हटवाकर लाइन बहाल कराई। ट्रेन लगभग 10 मिनट रुकने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। वहीं हादसे के चलते रेलवे संचालन करीब दो घंटे प्रभावित रहा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (15036) को सुबह 9:48 बजे लालकुआं स्टेशन पर रोकना पड़ा। यह ट्रेन लगभग दो घंटे बाद 12:22 बजे रुद्रपुर पहुंची। वहीं शताब्दी एक्सप्रेस (12040) को भी रुद्रपुर स्टेशन पर सुबह 10:25 बजे रोककर लगभग 12 बजे रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। गोरक्षक दल ने किया मृत पशुओं का अंतिम संस्कार हादसे की जानकारी मिलते ही गोरक्षक दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और मृत गायों को दफनाया। घायल गोवंश पशु को उपचार के लिए पशु अस्पताल भेजा गया। गोरक्षक दल के जिलाध्यक्ष विराट आर्या, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ममता और पंतनगर मंडल अध्यक्ष धीरज बंसल ने टीम के साथ जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढा खोदकर मृत गायों को दफनाया। विराट आर्या व ममता ने कहा कि भविष्य में ऐसे हादसे रोकने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे सुरक्षा घेराबंदी की जानी चाहिए।