छह दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का हुआ समापन
चम्पावत। जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में निपुण भारत के तहत छह दिवसीय जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स को बुनियादी भाषा के विभिन्न घटकों के अलावा अध्यापन पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। डायट सभागार में सीईओ जितेन्द्र सक्सेना ने प्रशिक्षण की अवधारणा से सभी मास्टर ट्रेनरों को अवगत कराया। उन्होंने मुख्य संदर्भदाता राकेश कुमार और अमित कुमार सैनी की और से तैयार ई बुक जारी की। प्रशिक्षण के समन्वयक ड़ अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रत्येक प्रतिभागी का प्रशिक्षण से पूर्व प्री टेस्ट और प्रशिक्षण के बाद पोस्ट टेस्ट अनलाइन करवाया गया है। इसके अतिरिक्त निपुण भारत का परिचय, उद्देश्य, आधारभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान का संक्षिप्त परिचय और इसके विभिन्न घटकों पर व्यापक चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद मास्टर ट्रेनर जिले के पांच प्रशिक्षण केन्द्रों में कक्षा एक से लेकर तीन तक अध्यापन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे। इस मौके पर ड़ अनिल कुमार मिश्र, ड़ आशुतोष वर्मा, दीपक सौराड़ी,ड़ लक्ष्मी शंकर यादव, मनोज भाकुनी, ड़ पारुल शर्मा, शिवराज तड़ागी, नवीन उपाध्याय, कमल गहतोड़ी, ड़ नवीन चन्द्र जोशी, नवीन ओली, अखिलेश श्रीवास्तव, अरुण कुमार तलनियां आदि मौजूद रहे।