रामलला के दर्शनों को कानपुर से गए थे 6 दोस्त, तीन की सरयू नदी में डूबने से हुई मौत
अयोध्या, एजेंसी। उत्तर प्रदेश अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को तीन युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों युवक कानपुर के निवासी थे जो राम मंदिर में श्रीरामलला के दर्शन के लिये आए थे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर निवासी रवि मिश्रा, प्रियांशु, हर्षित अवस्थी, तनिष्क यादव, अमरनाथ, कृष्णा सागर रामलला का दर्शन करने आए थे। रामलला का दर्शन करने से पहले सभी लोग नया घाट से कुछ दूर श्मशान घाट की तरफ स्नान करने गए थे कि अचानक एक युवक डूबने लगा। उसी को बचाने के लिए दो युवक आगे बढ़े तो वह भी डूब गए।
उन्होंने बताया कि रवि मिश्रा, प्रियांशु और हर्षित अवस्थी यह तीनों लोग सरयू नदी में स्नान करते समय डूब गए जिनके शव पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद कर लिए हैं। यह सभी युवक बहुत ही कम उम्र के थे और पढ़ाई करते थे कानपुर के ही निवासी थे। इनके घर वालों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक लड़कों के साथ जो तीन लड़के और आए हुए थे उनको कोतवाली अयोध्या में बैठाया गया है। यह लोग भी सरयू नदी में अपने दोस्त को बचाने के लिए जा रहे थे परन्तु स्थानीय लोगों ने उनको पकड़ लिया और जाने नहीं दिया जिससे इनकी जान बच गई। पुलिस ने बताया कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों युवक सरयू नदी में डूब गए।