25 किलो गांजा के साथ एक महिला सहित छ: गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के नेतृत्व में पुलिस अवैध नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने थलीसैंण और धुमाकोट से 25 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ एक महिला सहित छ: लोगों को गिरफ्तार किया है।
धुमाकोट थानाप्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि चेकिंग के दौरान धुमाकोट पुलिस टीम ने अभियुक्त दीपक कुमार पुत्र मनवर सिंह निवासी ग्राम कलैथा, तहसील लैंसडौन, जिला पौड़ी गढ़वाल व अनिल थापा पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम खचरूबड़ी सिमलसेरा, तहसील लैंसडौन, जिला पौड़ी गढ़वाल को 4-4 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ हिण्डन मैदान धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थलीसैंण थानाध्यक्ष सतेंद्र भंडारी ने बताया कि चैकिंग के दौरान बीरू उर्फ बीरेन्द्र सिंह पुत्र मनीराज निवासी ग्राम डडोली मल्ली, थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल को 5 किलोग्राम, गोपी पुत्र फरकिया निवासी ग्राम मनाणा, समालका पानीपत, हरियाणा, रामा पुत्र नरयू निवासी सूरत नगर फेस-2, गुड़गांव, हरियाणा, विमला पत्नी विशाल निवासी ग्राम मनाणा, समालका, पानीपत हरियणा को 4-4 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पंचायत घर ग्राम डडोली के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में कांस्टेबल संदीप सजवाल, दुष्यन्त, दीपक राठी, प्रवीन भूषण, मुकेश कुमार शामिल थे।