काशीपुर()। जसपुर-रुद्रपुर मार्ग पर ग्राम गिन्नीखेड़ा के पास शुक्रवार शाम को कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा घुसी। घायलों में कार सवार नवीन गुप्ता, उनकी पत्नी विशाखा गुप्ता, बहनोई नवीन गोयल, अंजलि गोयल (निवासी गाजियाबाद) तथा ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार रामगोपाल शर्मा और राजेश (निवासी फाजलपुर स्वार, जिला रामपुर, यूपी) शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। घायल नवीन गुप्ता ने बताया कि वह परिजनों के साथ जसपुर से रुद्रपुर किसी काम से जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रही कार उससे टकरा गई और हादसा हो गया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया हादसे कुछ लोग हुए है जिन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।