जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वात्सत्य वाटिका के खिलाड़ियों ने पांच स्वर्ण सहित जीते छह पदक
हरिद्वार। हरिद्वार बक्सिंग एकेडमी द्वारा एसएम पब्लिक स्कूल में आयोजित जिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में विश्व हिंदू परिषद उत्तराखण्ड द्वारा संचालित वात्सल्य वाटिका के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किए हैं। हरिद्वार बक्सिंग एकेडमी द्वारा बालक-बालिका जूनियर व सब जूनियर, यूथ मुक्केबाजी प्रतियोगिता में वात्सल्य वाटिका के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिनमें पांच खिलाड़ियों सुमित देबबर्मा, कार्तिक सैनी, आकांशु चौहान, पवन सिंह बिष्ट, रघुनंदन ने प्रथम स्थान के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किया जबकि जोहन त्रिपुरा द्वितीय स्थान के साथ रजत पदक प्राप्त कर खेल जगत में विश्व हिंदू परिषद के अनाथ बालकों के पालन पोषण हेतु स्थापित सेवा केंद्र वात्सल्य वाटिका का नाम रोशन किया। वात्सत्य वाटिका के प्रबंधक प्रदीप मिश्रा व विश्व हिन्दू परिषद प्रचार विभाग के पंकज चौहान ने सभी प्रतिभागी खिलाडियों के प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वात्सल्य वाटिका के स्टफ ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रबंधक प्रदीप मिश्रा ने की। प्रदीप मिश्रा व पंकज चौहान ने कहा कि विहिप द्वारा चलाए विभिन्न सेवा प्रकल्पों के तहत अनाथ बालक बालिकाओं के पालन पोषण के लिए स्थापित वात्सल्य वाटिका के बालक बालिकएं शिक्षा के अतिरिक्त सामाजिक, सांस्तिक गतिविधियों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता में उत्ष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। संगठन की और से सभी बालक बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने के साथ एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए निरंतर प्रेरित किया जाता है।