प्री आरडी परेड के लिए एनएसएस की छ: स्वयं सेवी चयनित
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा पूर्व गणतन्त्र दिवस परेड (प्री.आरडी) 2023-24 चयन शिविर आयोजित किया गया। जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं श्री देव सुमन विश्वविद्यालय की छात्रा स्वयं सेवक मौजूद रहे।
खेल स्टेडियम चौरास में आयोजित प्री. आरडी परेड 2023-24 हेतु 6 छात्रा स्वयं सेवको का चयन किया गया। शिविर में बिड़ला परिसर श्रीनगर, एसआरटी परिसर टिहरी, डीएवी कालेज देहरादून, डीबीएस कॉलेज देहरादून, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री देवभूमि विश्वविद्यालय देहरादून की 30 छात्रा स्वयं सेवको ने प्रतिभाग किया। राष्ट्रीय सेवा योजना, गढ़वाल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आरएस नेगी मे बताया कि शिविर में रिजनल डायरेक्टर लखनऊ, उत्तराखंड के प्रतिनिधि एवं एनसीसी अधिकारी, बिड़ला परिसर श्रीनगर गढ़वाल द्वारा शिविर हेतु 6 छात्रा स्वयं सेवकों का चयन किया गया। प्रो. नेगी ने बताया कि भारत सरकार के खेलकूद मंत्रालय एवं युवा कल्याण विभाग ने इस वर्ष उत्तरी क्षेत्र राष्ट्रीय सेवा योजना रीजनल क्षेत्र लखनऊ के तत्वाधान में 6 राज्यों के लगभग 300 राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा स्वयं सेवकों का प्रीआरडी परेड 2023-24 का आयोजन किया जाएगा। गढ़वाल विवि के राष्ट्रीय सेवा योजना डायरेक्टर, क्षेत्रीय ऑफिस, लखनऊ के तत्वाधान में 20 नवम्बर से देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार में एक माह का शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें बाद प्रीआरडी परेड के लिए अंतिम रूप से स्वयं सेवियों का चयन होगा। चयन शिविर मे एनसीसी के सीनियर आफिसर सहवाग राणा, हिमांशु एवं बिड़ला परिसर श्रीनगर के रासेयो इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लक्ष्मण कंडारी, डॉ. राकेश नेगी, डॉ. केएन शाह द्वारा शिविर के सफल संचालन के लिए सहयोग प्रदान किया। (एजेंसी)