कर्णप्रयाग तहसील में पटवारी के 12 में से छह पद खाली
चमोली। तहसील में पटवारियों के पद खाली पड़े हुए हैं। स्थिति यह है कि तहसील के 12 पटवारी क्षेत्रों में महज 6 पटवारी तैनात हैं। ऐेसे एक पटवारी के पास दो दो पटवारी क्षेत्रों का जिम्मा है। पटवारियों की कमी के चलते लोगों को छोटे छोटे काम के लिए भी तीस से चालीस किमी की दौड़ लगानी पड़ रही है। हाईवे से लगे लंगासू क्षेत्र में पिछले करीब एक साल से पटवारी की तैनाती नहीं हो पाई है। यहां सोनला से जयकंडी तक करीब एक दर्जन गांवों के विभिन्न कार्य लंगासू चौकी से संपन्न होते हैं। सिलंगी के सुरेंद्र सिंह रावत, अशोक पंवार, मैखुरा के जितेंद्र कुमार, लंगासू के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष कैलाश खंडूड़ी आदि का कहना है कि लंगासू से पटवारी का तबादला करीब एक साल पूर्व हो गया। तब से यहां पटवारी की तैनाती नहीं हो पाई। ऐसे में लोगों को काम करने के लिए कर्णप्रयाग जाना पड़ता है। इधर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव ने बताया कि तहसील से चार पटवारियों का पूर्व में तबादला हो गया। जिनके स्थान पर पटवारी नहीं आए। ऐसे में तहसील के 12 पटवारी क्षेत्रों में महज 6 पटवारी तैनात हैं। एक पटवारी दो-दो क्षेत्रों का कार्यभार संभाल रहे हैं।