उपचार को पहुंचे छह मरीज कोरोना संक्रमित
अल्मोड़ा। जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है। वहीं, जिला महिला अस्पताल में उपचार को पहुंच रहे मरीजों में भी हर रोज बढ़ी संख्या में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे छह मरीज संक्रमित पाए गए।
दरसअल, कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन और तीसरी लहर के बीच संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। अस्पतालों में पहुंच रहे सर्दी, जुखाम और बुखार समेत संदिग्ध मरीजों की पर्चा काउंटर पर ही कोरोना जांच की जा रही है। अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार को भी तमाम लोगों की कोरोना जांच की गई। जिसमें जिला अस्पताल में पांच और महिला अस्पताल में एक मरीज समेत कुछ छह मरीजों की जांच रिपोर्ट पजिटिव पाई गई है। इधर, रोजाना निकल रहे संक्रमित मरीजों से अस्पताल कर्मियों में भी दहशत बढ़ गई है।