जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखण्ड कल्जीखाल के देवी मंदिर सांगुडा में चैत्र नवरात्र पर आयोजित देवी भागवत पुराण करने आए आचार्य के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आचार्य की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने छ: लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आचार्य के साथ मारपीट की असली वजह का पता नहीं चल पाया है।
आचार्य का आरोप है कि मंदिर सेवा समिति से जुड़े पदाधिकारियों और समर्थकों की भीड़ ने उन पर जानलेवा हमला किया। ये वहीं मंदिर हैं, जहां पिछले दिनों अनुसूचित जाति के दुल्हा-दुल्हन को शादी करने से रोकने का प्रयास किया गया था। राजस्व उप निरीक्षक रवि कुमार ने बताया कि देवी मंदिर में बीते रविवार से नवरात्र को लेकर पूजा-अर्चना शुरू हो गई है। रविवार को मंदिर में कथा करने आए आचार्य अनूप कुमार भी पहुंचे थे। पंडित अनूप कुमार ने उनके साथ मारपीट करने को लेकर नामजद तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। बताया कि तहरीर के आधार पर 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सभी स्थानीय लोग बताए गए हैं। मामले को रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने की कार्रवाई की जा रही हैं।