लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, छ: लोग घायल

Spread the love

पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर छावनी अस्पताल पहुंचाया
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर स्थित ग्राम टरकोली नहटोर से लैंसडौन घूमने आए पर्यटकों की कार लैंसडौन-डेरियाखाल मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक ही परिवार के छ: लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को छावनी चिकित्सालय से राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार रेफर किया गया है।
लैंसडौन कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि बिजनौर के नहटौर टरकोली गांव के कुछ लोग लैंसडौन घूमने आए थे। जब वह लैंसडौन से लौट रहे थे तभी डेरियाखाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई और चीख पुकार मच गई। आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर खाई से सड़क तक निकाला और उन्हें लैंसडौन के छावनी चिकित्सालय में पहुंचाया। छावनी चिकित्सालय की प्रभारी डॉ. मनीषा अग्रवाल ने बताया कि घायल इसफाक (23) पत्नी मुम्तजीत, मुमतजीर (27) पुत्र मो. हनन, मो. खिजार (22) पुत्र इरशाद अहमद, अब्दुल हनन (15) पुत्र इरशद अहमद, आशुपिया (13) पुत्री मो. हनन, जैश (13) वर्ष पुत्र नदीम अहमद का प्राथमिक उपचार किया गया। उनकी हालत गंभीर होने के कारण सभी को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार के लिए रेफर किया गया है। उन्हें 108 एंबुलेंस के माध्यम से कोटद्वार भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *