विकासनगर। मानसून की शुरुआत होते ही क्षेत्र की सड़कों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया है। मंगलवार को जौनसार बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाले चकराता-कालसी मोटर मार्ग समेत एक राज्य मार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मार्ग मलबा आने से बाधित रहे। सोमवार रात हुई बारिश के बाद देर रात बंद हुआ कालसी-चकराता मोटर मार्ग सुबह आठ बजे यातायात के लिए खुला जबकि अन्य मार्गों को दोपहर तक खोला जा सका। जिससे कई जगह यातायात बाधित रहा। मार्गों के बंद होने से बड़ी आबादी गांवों में फंसी रही। साथ ही किसानों को भी अपनी नगदी फसल मंडी तक पहुंचाने में देरी हुई। जनपद आपदा प्रबंधन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के बाद मलबा आने से अस्थायी खंड लोक निर्माण विभाग चकराता के चकराता-लाखामण्डल, खारसी मोटर मार्ग, अटाल पुल से रोहटा खड्ड मोटर मार्ग, लोक निर्माण विभाग सहिया के कालसी-बैराटखाई, काहा-नेहरा-पुनाह मोटर मार्ग, शहीद सुरेश तोमर मोटर मार्ग, कामला-पिंगला मोटर मार्ग व हरिपुर-कोटी-इच्छाड़ी मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित रहे। सभी मोटर मार्ग सोमवार रात 11.30 बजे से मंगलवार दोपहर दो बजे बंद रहे। इन मार्गों पर ग्रामीण रात में अपनी नगदी फसलों को लेकर आते हैं। सोमवार रात से ही मार्ग बंद होने के कारण नगदी फसलों को लेकर विकासनगर मंडी जाने वाले सैकड़ों वाहन बंद मार्गों पर खड़े रहे। दोपहर दो बजे यातायात सुचारु होने के बाद ही वाहन नगदी फसलों को लेकर मंडी पहुंचे। उधर लोक निर्माण विभाग चकराता के अधिशासी अभियंता ललित कुमार गोयल ने कहा कि मंगलवार दोपहर तक सभी मार्ग खोल दिए गए थे। बार बार बंद होने वाले मार्गों पर जेसीबी तैनात कर दी गई है।