नवयुग के छह विद्यार्थियों ने पास की परीक्षा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग पब्लिक स्कूल पदमपुर मोटाढाक कोटद्वार के छह विद्यार्थियों ने कक्षा छह में प्रवेश हेतु सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास की है। विद्यार्थियों ने विद्यालय व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
सैनिक लिखित परीक्षा में पास हुए 6 विद्यार्थियों में अवनी तिवारी, अनुष्का शाह, आराध्य गौनियाल, प्रियांषी भदूला, हैप्पी गुसाई व प्रेरणा हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम नेगी व विद्यालय के संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।