पशुओं को आवारा छोड़ने पर पुलिस ने किए 67 के चालान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी के निर्देशों के बाद जनपद के थाना पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार में पुलिस ने गौवंश को सड़कों पर न छोड़ने को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाया। पशुओं को सड़कों में आवारा छोड़ने पर 67 पशु पालकों पर उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम- 2015 के तहत चलानी कार्रवाई की गयी।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस के द्वारा लोगों को अभियान चलाकर जानकारी दी जा रही है कि पशुओ को सड़कों पर कतई ना छोड़ा जाय। कहा कि आवारा पशुओं से आये दिन सड़कों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। यहाँ तक कि वाहनों से पशु चोटिल भी हो जा रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि आवारा पशुओं से सड़क दुर्घटनायें घटित होने तथा आवारा घूमने वाले मवेशियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद में ऑपरेशन कामधेनु की शुरूआत की गयी है। अभियान के तहत पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं का रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। जनपद के थाना क्षेत्रान्तर्गत पौड़ी, श्रीनगर एवं कोटद्वार को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं के स्वामियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद पुलिस द्वारा विगत एक माह में इस कार्य को संचालित करने के लिए पशु चिकित्साधिकारी से समन्वय स्थापित कर अब तक कुल 393 कामधेनु का पंजीकरण करवाया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों में घूमने वाले गौवंश को सम्बन्धित नगर निगम व नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर 31 गौवंश को गौशालाओं तक पहुँचाया गया। एसएसपी ने बताया कि पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी कुछ पशुपालको द्वारा पशुओं को सड़कों में आवारा छोड़ने पर 67 के विरुद्ध उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधिनियम-2015 के तहत चलानी कार्रवाई भी अमल में लाई गई। इस मौके पर एसएसपी ने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग लगवाने, सड़कों में आवारा न छोड़ने की अपील की है।