पत्र लेखन प्रतियोगिता में सिया व पूजा रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डाक विभाग की ओर से प्रदेश स्तर पर आयोजित ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। प्रतियोगिता पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र एवं लिफाफा पत्र के माध्यम से कराई गई। हिंदी में डिजिटल भारत, नए भारत के लिए व अंग्रेजी में डिजिटल इंडिया फार न्यू इंडिया विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रविष्टियां भेजी।
प्रतियोगिता में मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अध्ययनरत कक्षा 11वीं की छात्रा सिया बहुखंडी ने राज्य स्तर पर पहला और रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकीनगर की कक्षा 12वीं की छात्रा पूजा सुन्द्रियाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डाक विभाग की ओर से सहायक डाकपाल मनोज गुसाईं और डाक सहायक संजय थपलियाल ने छात्राओं के विद्यालय जाकर सिया बहुखंडी को 25 हजार रुपये का चेक, प्रशस्ति पत्र और पूजा सुन्द्रियाल को पांच हजार रुपये का चेक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।