जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में आईक्यूएसी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा सिया, बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा संजना एवं सपना ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ. छाया सिंह, पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष विनीता देवी एवं अभिभावक शिक्षक समिति उपाध्यक्ष सुमित्रा पोखरियाल ने माँ सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत, नाटक, भाषण, कविता के माध्यम से महिलाओं से जुड़े मुद्दो पर अपने भाव एवं विचार प्रस्तुत किये। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. सुधीर सिंह रावत, डॉ. अजय कुमार, डॉ. गिरीश चन्द्र आर्य एवं परिणाम संकलन में डॉ. प्रदीप कुमार शामिल थे। इस मौके पर उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नमामि गंगे डॉ. विवेक रावत ने उपस्थित छात्राओं की माताओं को नमामि गंगे की कैप एवं बैग देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य ने अपने संबोधन में महिला अधिकारों तथा समाज में हो रहे बदलावों में उनके महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन सुमनलता, मोनिका एवं शिशंत ममगाईं ने किया। कार्यक्रम में डॉ. नीरज असवाल, डॉ. विकास प्रताप सिंह, डॉ. जूली, अंजू नेगी, सावित्री, अनिल कुमार, धर्म सिंह, सुशांत धस्माना, नरेश चन्द्र आदि उपस्थित रहे।