महाविद्यालय में चलाए जाएंगे कौशल विकास के कार्यक्रम: तलवाड़
चमोली। डा़ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें नई शिक्षा नीति की जानकारी के साथ ही नए प्रवेशार्थियों के लिए पाठ्यक्रम की जानकारी दी गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो़क केएल तलवाड़ ने कहा कि पाठ्यक्रम के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए कौशल विकास के कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। महाविद्यालय सभागार में आयोजित समापन समरोह में प्रो़क केएल तलवाड़ ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र-छात्राओं को एक माइनर या वोकेशनल कोर्स भी लेना जरूरी है। साथ ही महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कई कार्यक्रम किए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा पाठ्यक्रम, एनएसएस, एनसीसी आदि की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर डा़ एमएस कंडारी, डा़ हरीश बहुगुणा, डा़ इंद्रेश पांडेय, डा़ आरके श्रीवास्तव, डा़ आरसी भट्ट, डा़क कविता पाठक, डा़ वाईसी नैनवाल, डा़क कीर्तिराम डंगवाल, डा़ चंद्रावती टम्टा, डा़ हरीश रतूड़ी, डा़ नेतराम, डा़ चंद्रमोहन, डा़ मृगांक, डा़ रविंद्र कुमार, डा़ वीआर अंथवाल, डा़ शालिनी सैनी, डा़ डीएस राणा, डा़ अखिलेश कुकरेती, डा़ वीपी भट्ट, डा़ हिना नौटियाल, डा़ स्वाति सुंदरियाल आदि मौजूद थे।