बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स की कमाई तीसरे सप्ताह में भी जारी, देवा की कमाई में मामुली बढ़ोतरी

Spread the love

अक्षय कुमार, वीर पहाडिय़ा और सारा अली खान जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म स्काई फोर्स को सिनेमाघरों में रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और यह दर्शकों के बीच पकड़ मजबूत बनाए हुए है। यह फिल्म पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
स्काई फोर्स इस साल की सुपरहिट फिल्मों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा चुकी है।
आइए बताते हैं इस फिल्म ने 17वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, स्काई फोर्स ने अपनी रिलीज के 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 129.3 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म का अनुमानित बजट 160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि अक्षय पिछले काफी समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं और अब आखिरकार स्काई फोर्स उनके लिए संजीवनी बूटी बनकर आई है।
दूसरी ओर शाहिद कपूर की फिल्म देवा को बीते 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन पहले दिन से ही यह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए तरस रही है।इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्साह था, लेकिन यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। फिल्म के कारोबार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा।
अब देवा की कमाई के 10वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, देवा ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे रविवार को 1.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 31.75 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में शाहिद की जोड़ी पहली बार पूजा हेगड़े के साथ बनी है। इसमें पावेल गुलाटी भी अहम भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रयूज ने किया है, वहीं विद्या बालन के पति और जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के निर्माता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *