कुंभीचौड़-सनेह मार्ग पर टूटा नाली का स्लैब, बढ़ रहा हादसों का खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में सड़कों की हालत खस्ता होती जा रही है। मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गड्ढों व नालियों के स्लैब टूटने के कारण चालकों में हादसों का खतरा बढ़ गया। रतनपुर-कुंभीचौड़-सनेह मोटर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे व नाली के स्लैब टूटे हुए है। बावजूद इसके इस ओर जिम्मेदारों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
रतनपुर-कुंभीचौड़-सनेह मोटर मार्ग क्षेत्र का मुख्य मार्ग है। क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को कोटद्वार शहर से जोड़ने वाला यह मार्ग वाहन चालकों के लिए खतरा बनता जा रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन मार्ग की मरम्मत को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वर्तमान में रतनपुर में एसबीआई बैंक के पास जहां सड़क में गड्ढे बने हुए है वहीं कुंभीचौड़ चौराहे के पास नाली का स्लैब टूटा हुआ है। वाहन चालकों को गड्ढे व नाली में गिरने से बचने के लिए ब्रेक लगाना पड़ रहा है। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहन टकराने का डर बना रहता है। ऐसा नहीं है कि इस मोटर मार्ग की स्थिति पहली बार ऐसी बनी है। हर साल बारिश के दिनों में हालात बिगड़ते है। स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से मोटर मार्ग और नालियों के स्लैब की मरम्मत की मांग कर रहे है। जिससे जनता में आक्रोश पनप रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार बरसात से पूर्व लोक निर्माण विभाग की ओर से गड्ढों की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन बरसात होने से सड़क पर दोबारा से गड्ढे हो गये है। कुंभीचौड़ चौराहे के पास भी कुछ माह पूर्व ही नाली के ऊपर स्लैब बनाई गई थी, वह भी टूट गई है। जिस कारण वाहन चालक चोटिल हो रहे है। स्थानीय निवासी दीपक, राकेश, संदीप ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को अवगत कराने के बावजूद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। शायद विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है। उन्होंने जनहित में नाली पर स्लैब बनाने व गड्ढो की जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।