सिंचाई नहरों के ऊपर डाली जाएं स्लैब
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मालनी किसान पंचायत ने शनिवार को कण्वाश्रम से भाबर क्षेत्र के लिए निकलने वाली सिंचाई नहरों के ऊपर स्लैब डालने की मांग की है। कहा कि स्लैब डालने से बरसात में नहर के क्षतिग्रस्त होने का खतरा कम रहेगा।
इस संबंध में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपे ज्ञापन में पंचायत अध्यक्ष जेपी बहुखंडी ने कहा है कि कण्वाश्रम से भाबर क्षेत्र को निकलने वाली सिंचाई नहर का फीडर पिछले साल की बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे विभाग की ओर से सही करवा दिया गया है, लेकिन फीडर से निकलने वाली नहर के हिस्से पर विभागीय अधिकारी स्लैब डालना भूल गये, जिससे बारिश में नहर के ऊपर मलबा गिरने की संभावना है। ज्ञापन में उन्होंने प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष से संबंधित विभागीय अधिकारियों को नहर के ऊपर स्लैब डालने के लिए निर्देशित करने की मांग की है।