जोशीमठ में भाजपा सरकार के समर्थन में नारेबाजी

Spread the love

चमोली। गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग उस समय तहसील में अजीब नजारा देखने को मिला जब भाजपा के लोग तहसील तक प्रदेश सरकार के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पहुंचे। ठीक इसी समय जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश सरकार के खिलाफ तहसील में लोग धरने पर बैठे थे। भाजपा के लोगों ने मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान की अध्यक्षता में टैक्सी स्टैण्ड से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदेश सरकार के समर्थन में जम कर नारेबाजी की व तहसीलदार के माध्यम से सीएम को धन्यवाद ज्ञापन भेजा। भाजपा समर्थकों ने कहा कि 15 फरवरी को कैबिनेट बैठक में जोशीमठ प्रभावितों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिसके तहत प्रभावितों को सीपीडब्लूडी की दर से भवनों का मुआवजा, भूमि का उचित मुआवजा, पुनर्वास, जिन लोगों का व्यवसाय आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें राहत आदि की समुचित व्यवस्था की है। कहा कि कुछ लोग संभवत: दुराग्रह में सरकार के इस निर्णय में कमियां निकाल रहे हैं, लेकिन सरकार ने जनभावनाओं के अनुरूप प्रभावितों का पूरा ध्यान रखा है। इस लिए भाजपा के सभी लोग प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत करते हैं।
ज्ञापन देने वालों में नितेश चौहान, संदीप नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्षाषि सती, लक्ष्मण रावत, मुकेश डिमरी, सुभाष डिमरी, रंजना शर्मा, अंशुल भुजवांण, प्रदीप नौटियाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *