विवि प्रशासन के खिलाफ छात्रों की नारेबाजी
नई टिहरी। केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का धरना 9वें दिन भी जारी रहा। छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुये रोष जताया। कहा जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तो छात्रों उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। गुरुवार को केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल में विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों का 9वें दिन भी धरना जारी रहा। धरने पर बैठे छात्र विवि प्रशासन से सीयूईटी की खामियों को दूर करने, स्थानीय छात्रों को र्केपस में पांच प्रतिशत वेटेज देने, स्नातक और स्नातकोत्तर की रिक्त सीटें पर मेरिट के आधार पर प्रवेश देने, परिसर में वाई फाई की सुविधा देने, खाली पदों पर शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने सहित नौ सूत्रीय मांगों के विवि प्रशासन से निस्तारण की मांग करते आ रहे है। छात्र गौतम मखलोगा ने कहा कि बीते नौ दिनों से छात्र छात्रों हितों की मांगों को लेकर धरने पर बैठे है, लेकिन विवि प्रशासन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहा है। बताया जल्द उनकी मांगों पर काई सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है, तो छात्र उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होंगे। धरने में बैठने वालों में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवान, प्रदीप सिंह सजवाण, सचिन सजवाण,सचिन रावत, जयेन्द्र रावत, मनीष राणा, नितीश कोठारी, अंशुल भंडारी, नम्रता, चंदन उनियाल, आशीष राणा ,राजवीर, अनुराग, वैभव ,अजय उनियाल ,आयुष नेगी, सक्षम आदि मौजूद थे।