सांकरी में पार्क प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की
उत्तरकाशी। मोरी के प्रसिद्घ पर्यटक स्थल केदारकांठा में पर्यटकों की सीमित संख्या की अनुमति पर स्थानीय टूर अपरेटर और पर्यटन व्यवसायी भड़क उठे। गोविंद नेशनल पार्क प्रशासन के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सांकरी वन चेक पोस्ट तक नारेबाजी कर शीघ्र सीमित संख्या की बाध्यता को खत्म करने की मांग रखी। ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इससे पहले टूर अपरेटरों ने लोनिवि सांकरी प्रांगण में बैठक कर आंदोलन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। गुरुवार को सांकरी में हुई पर्यटन व्यवसायियों की बैठक की अध्यक्षता रंवाई जन एकता मंच के संयोजक चन्द्रमणि रावत ने की। बैठक में लोगों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उपनिदेशक गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क ने केदार कांठा ट्रैक में प्रतिदिन 150 पर्यटकों को ही जाने का आदेश जारी किया है। साथ ही संस्थाओं का पंजीकरण और नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है। टूर आपरेटरों का कहना है कि विश्व विख्यात पर्यटक स्थल हरकीदून केदारकांठा ट्रेक पर हजारों की संख्या में प्रति दिन पर्यटक आते हैं। जिनसे यहां के लोगों का आजीविका जुड़ी हुई है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि जल्द ही पार्क प्रशासन पर्यटकों की सीमित संख्या की बाध्यता खत्म नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में चौन सिंह रावत, शूरवीर सिंह रावत, बलवीर सिंह रावत, प्रहलाद सिंह रावत, वृजमोहन राणा, जगदीश रावत, रमेश चौहान, महावीर रावत आदि थे।