कोटद्वार में करता था स्मैक तस्करी, गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस व सीआईयू की टीम ने 8.20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक लेकर उसे क्षेत्र के युवाओं को महंगे दामों में बेचा करता था। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किया है।
चेकिंग के दौरान नशा तस्कर भीम सिहं उर्फ सोनू, उम्र-32 वर्ष, पुत्र बलवंत सिंह, निवासी-मोहल्ला आलूवाला, कस्बा-थाना-हल्दौर, जिला-बिजनौर (उ0प्र0) को 8.20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को बरेली से कम दामों में लाकर कोटद्वार व आस-पास के युवाओं को अधिक दाम पर बेचता है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, उपनिरीक्षक मेहराजुद्दीन और मुख्य आरक्षी उत्तम सिंह आदि शामिल रहे।