टैक्स लगाए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
हरिद्वार। टैक्स लगाए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने भूपतवाला में नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। लघु व्यापारी नितिन यादव ने कहा कि नगर निगम बोर्ड द्वारा लघु व्यापारियों से टैक्स वूसली का प्रस्ताव पास किया गया है। कोरोना महामारी के कारण व्यापार एकदम चौपट है। जिसके चलते लघु व्यापारियों को परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में नगर निगम बोर्ड द्वारा रेहड़ी पटरी लघु व्यापारियों पर टैक्स थोपना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बोर्ड में पारित प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए। ढाबा व्यापारी गोविंद निषाद व हरि नारायण ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा, कांवड़ यात्रा व अन्य लक्खी स्नान पर्वो पर प्रतिबंध लगने के कारण लघु व्यापारी पहले से ही मंदी का सामना कर रहे हैं। हरिद्वार का पूरा व्यापार यात्रीयों पर आधारित है। प्रतिबंधों के चलते यात्रीयों की संख्या बेहद कम है। खर्च निकालना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में नगर निगम द्वारा टैक्स थोपना पूरी तरह गलत है। टैक्स लगाने के प्रस्ताव को तुरंत वापस लिया जाए। सन्नी मल्होत्रा और तुषार कपिल ने कहा कि लघु व्यापारियों पर टैक्स लगाने के प्रस्ताव को वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में मनोज निषाद, अरविंद तोमर, विशाल निषाद, सोहनलाल, वेदप्रकाश, अमर सिंह, कैलाश सिंह, वीरेंद्र, सतीश, गोविंद तोमर, डोमन दास, सुरेश सैनी, जय सिंह, शिवा तोमर, दीपक, संदीप,करण, ओमप्रकाश आदि शामिल रहे।