उत्तराखंड

सातवीं बार नासवी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चुने गए लघु व्यापारी नेता संजय चोपड़ा का लघु व्यापारियों ने किया अभिनंदन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल के संयोजन में एसोसिएशन से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों ने सातवीं बार नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी़ संचालन समिति के सदस्य चुने गए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा को अंग वस्त्र व सरोपा ओढ़ा कर अभिनंदन किया। ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा चौक पर आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान संजय चोपड़ा ने नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविन्द सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार सातवीं बार नासवी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी संचालन समिति में उत्तराखण्ड को प्रतिनिधित्व मिलने से धर्मनगरी सहित समस्त राज्य के लघु व्यापारियों को मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सभी लघु व्यापारियों के सहयोग से किए जा रहे संघर्ष के फलस्वरूप उत्तराखण्ड में राज्य फेरी नीति नियमावली लागू हुई और लघु व्यापारियों को वेंडिंग जोन में विस्थापित किए जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। उत्तराखंड के लघु व्यापारियों की समस्याओं व उनकी न्यायोचित मांगों को लेकर उनका संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। अभिनंदन करने वालों में पिंक वेंडिंग जोन की अध्यक्ष पूनम माखन, स्मार्ट वेडिंग जोन के अध्यक्ष मनोज कुमार मंडल, ज्वालापुर पुल जटवाड़ा वेंडिंग जोन के अध्यक्ष जय भगवान सिंह, तस्लीम अहमद, विजेंद्र सिंह, चुन्नू चौधरी, याघ्मीन अंसारी, आलम अंसारी,ाषि पाल, अनवर खान, विजयपाल, प्रमोद कश्यप, चंदन सिंह रावत, सरदार अनूप सिंह, धर्मपाल कश्यप, पवन, नम्रता सरकार आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!