24 साल बाद साफ होगी छोटी नहर, जलभराव से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

हरिद्वार। 24 साल बाद अब कनखल की छोटी नहर की सफाई की जाएगी। इससे आसपास की कलोनी में जलभराव से मुक्ति मिल जाएगी। जिलाधिकारी ने नहर को साफ करने के निर्देश जारी किए है। इधर, आसपास के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।राज्य बनने के बाद से कनखल क्षेत्र के रामदेव पुलिया के पास से जा रही नहर से न तो मलबा उठाया गया और न ही सफाई की गई। जिसके चलते मानसून की बारिश में नहर ओवरफ्लो हो रही थी और इसका पानी पंजाब सिंध क्षेत्र और विद्या विहार कलोनी में आ रहा था। पिछले कई सालों से यह दिक्कत बनी हुई थी। कनखल निवासी भीमसेन रावत, निशा भाटिया और दीपा भाटिया ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी, जबकि इससे पूर्व ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया था। जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग को इस नहर की सफाई करने के निर्देश दिए है। साथ ही क्षतिग्रस्त हुए तटबंध को भी ठीक करने के आदेश दिए हैं। आभार जताने वालों में देवानंद महाराज, सोनू ममगाईं, महेश, दक्ष, मुकेश सक्सेना, ड़ दिनेश भट्ट, कालिका प्रसाद काला, निशा भाटिया, हर्षी रावत, बीरेंद्र बेलवाल, अमित शर्मा, रजनेश रावत, जेपी कश्यप, हेमन्त नेगी, ललित नेगी, तरुण चौधरी, श्याम बिहारी आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *