लघु व्यापारियों ने महा पंचायत कर नगरीय फेरी नीति नियमावली के संरक्षण की मांग की
-18 जून को न्याय रैली निकालेंगे लघु व्यापारी
हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के बैनर तले लघु व्यापारियों ने महा पंचायत कर नगरीय फेरी नीति नियमावली के संरक्षण की मांग की। कहा कि इसी मसले पर 18 जून को न्याय रैली निकाली जाएगी। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा नगर निगम प्रशासन की लापरवाही की वजह से रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण नहीं मिल पा रहा है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है। महा पंचायत में तय किया गया कि उत्तरी हरिद्वार के लघु व्यापारी संगठनों को साथ लेकर 13 जून को भीमगोड़ा, भूपतवाला, खड़खड़ी, सप्त ऋषि के सभी लघु व्यापारी दूसरी महा पंचायत का आयोजन करेंगे। इसके माध्यम से लघु व्यापारियों को संगठित कर आगामी 18 जून को नगरीय फेरी नीति नियमावली का संरक्षण की मांग को लेकर न्याय रैली निकाली जाएगी। इसी के साथ चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।