लघु व्यापारियों ने किया नापतोल विभाग के खिलाफ प्रदर्शन

Spread the love

हरिद्वार। नापतोल विभाग द्वारा न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के व्यापारियों के तराजू जब्त किए जाने के विरोध में लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में हाथों में तराजू लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर राज्य में नापतोल विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली की जांच कराकर कार्रवाई की मांग भी की। संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड राज्य में नापतोल विभाग एक सफेद हाथी के समान बनकर रह गया है। नापतोल विभाग के अधिकारियों द्वारा लघु व्यापारियों के तराजू जब्त कर चालान करना न्याय पूर्ण नहीं है। विभागीय अधिकारियों को नगर निगम के अधिकारियों से जानकारी लेकर सभी पंजीत लघु व्यापारियों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाना चाहिए। जिससे लघु व्यापारी जागरूक रहकर अपने तराजू बाट का पंजीकरण करा सके और आम उपभोक्ताओं को भी नापतोल के माध्यम से पूरी वस्तु उपलब्ध हो सके। संजय चोपड़ा ने नापतोल विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी यदि शीघ्र ही लघु व्यापारियों के उत्पीड़न की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो 1 सप्ताह के उपरांत नापतोल विभाग के कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में राजेंद्र पाल, मोहनलाल, जय सिंह बिष्ट, योगेंद्र सिंह, सचिन राजपूत, गौरव चौहान, श्याम कुमार, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, वीरेंद्र सिंह, राजवीर सिंह पाल, मदन शर्मा, अवधेश कुमार, कालीचरण, शीशराम, बृजमोहन रावत, चंदन सिंह रावत, जितेंद्र पुरी, पुनीत बिष्ट, राकेश नेगी, वीरेंद्र राणा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *