जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। लोगों ने स्मार्ट मीटर के बजाय पुराने मीटर नहीं लगाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब परिवार को लूट रहा है।
बुधवार को लोगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। समाजसेवी आशाराम ने कहा कि सरकार व ऊर्जा निगम जबरन लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं। इन विद्युत स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा है। कहा कि इन मीटरों में कई तकनीकी खामियां है। कई परिवारों के पांच से दस हजार तक के बिल आ रहे हैं। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी गरीब परिवारों को हो रही है। परिवारों की पूरी मेहनत की कमाई केवल बिजली के बिल को भरने में ही जा रही है। कहा कि जब तक स्मार्ट मीटर नहीं हटाए जाते उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर पार्षद सीता देवी, फरीदा, लक्ष्मी देवी, गुलजार, नसीमा, तमन्ना, नीलम सहित बड़ी संख्या में महिलाए मौजूद रही।