जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : क्षेत्र में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में स्थानीय लोगों का धरना जारी रहा। इस दौरान धरने को उत्तराखंड विकास समिति ने भी अपना समर्थन दिया। कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब परिवार की जेब पर डाका डाल रहा है।
गुरूवार को उत्तराखंड विकास समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला ने तहसील में चल रहे आंदोलन को अपना समर्थन दिया। वक्तओं ने कहा कि ऊर्जा निगम जबरन लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली का बिल चार गुना आ रहा है। कहा कि ऊर्जा निगम जनता को गुमराह कर जबरदस्ती स्मार्ट मीटर थोपे जा रहे है। कहा कि स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा है, जो कि उपभोक्ता के अधिकारों का उल्लघंन है। क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या के कारण मीटर में त्रुटियां आ रही है, जिससे जनता परेशान है। कहा कि ऊर्जा निगम के माध्यम से पिछले दिनों में ही मीटर बदले गए थे। लेकिन, अचानक से अब स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है। कहा कि महंगाई की मार से जनता पहले ही परेशान है, लेकिन जबरदस्ती स्मार्ट लगाकर लोगों पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। इस मौके पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, विपुल उनियाल, शशि मोहन उनियाल, सावित्री रावत, दुर्गाप्रसाद दूबे आदि मौजूद रहे।