स्मार्ट मीटर का विरोध, आंदोलन को तेज करने की चेतावनी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्मार्ट मीटर के विरोध में शहर वासियों का धरना जारी है। लोगों ने प्रदेश सरकार व ऊर्जा निगम से स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई। कहा कि यदि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लोग आंदोलन तेज करने को मजबूर होंगे।
शनिवार को पार्षद रीता के नेतृत्व में लोगों ने तहसील में धरना दिया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जबरन लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद घरों में बिजली का बिल चार गुना पहुंच गया है। स्मार्ट मीटर केवल गरीबों के शोषण के लिए लगाए जा रहे हैं। कई लोगों का बिजली का बिल दस से 15 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मेहनत मजदूरी करने वालों की पूरी कमाई केवल बिजली का बिल भरने में ही जा रही है। कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब की जेब पर डाका डाल रहा है। ऐसे में सरकार व ऊर्जा निगम को स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराना मीटर ही लगाना चाहिए। इस मौके पर जन अधिकारी मंच के अध्यक्ष आशाराम, परमानंद, जमील अहमद, रामप्रकाश कौशिक, संदीप, ओमप्रकाश, जितेंद्र, मदन सिंह, विक्रम सिंह, हरेंद्र सिंह, फरीदा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *