जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार शिकायत के बाद भी शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में विभिन्न संगठन 15 सितंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में लोगों ने उपजिलाधिकारी को भी ज्ञापन दिया। पार्षद रीता देवी, मोहित कुमार, सतीश, चंद्रशेखर ने कहा कि वर्तमान में विद्युत उपखंड के माध्यम से क्षेत्र में पुराने मीटरों को उखाड़ कर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इन स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा हैं, जिससे गरीब व मलिन बस्तियों के लोगों को बिजली का बिल देने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का आग्रह किया।