जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लोगों ने विरोध किया है। कहा कि शिकायत के बाद भी घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। जबकि, स्मार्ट मीटर लगातार लोगों की जेब खाली कर रहा है। ऐसे में सबसे अधिक परेशनी गरीब परिवारों को हो रही है।
मंगलवार को लोगों ने तहसील परिसर में धरना दिया। कांग्रस नेता रंजना रावत ने कहा कि ऊर्जा निगम की ओर क्षेत्र के आवासीय भवनों व दुकानों में कुछ समय पूर्व स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनके बिजली के बिल पहले की तुलना में काफी अधिक आ रहे है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। क्षेत्र की अधिकांश जनता गरीब है और वह बिजली के बिलों में हुई वृद्धि का भार उठाने में असमर्थ है। आरोप लगाया कि क्षेत्र में कई भवनों में बिना अनुमति के ही स्मार्ट मीटर लगा दिए गए है। कहा कि जनता के हित को देखते हुए जल्द से जल्द समार्ट मीटर लगाने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए।