जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में स्मार्ट मीटर के विरोध में क्षेत्रवासियों का धरना जारी रहा। लोगों ने स्मार्ट मीटर को बदलकर पुराने मीटर लगाने की मांग उठाई। कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब परिवार की जेब में डाका डाल रहे हैं।
गुरुवार को आमपड़ाव, लकड़ीपडाव, शिवपुर, ध्रुवपुर क्षेत्र के लोगों ने ऊर्जा निगम कार्यालय में धरना दिया। पार्षद रीता देवी, सूरज कांती, विपिन डोबरियाल ने बताया कि विरोध के बाद भी ऊर्जा निगम घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। स्मार्ट मीटर गरीब परिवार की आर्थिकी पर डाका डाल रहा है। जो कि अनुचित है। कहा कि इन मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आना तकनीकी दिक्कत को दर्शाता है। कहा कि सामान्य घरों का बिल भी पहले की तुलना काफी अधिक आना इसका प्रमाण है। कहा कि क्षेत्रीय जन इस योजना का पुरजोर विरोध करेंगे। प्रदर्शनकारियों ने अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर पार्षद रीता देवी, आशाराम, नाजमीन, मदन सिंह, जीतू, मीना, रसीमा, शबाना, नीलम, नसरीन मौजूद रहे।