जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। लोगों ने सरकार से गरीब के हित को देखते हुए स्मार्ट मीटर को हटाने की मांग उठाई। कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण गरीब परिवार को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ रहा है। कई लोगों के दस से 15 हजार तक बिजली का बिल आ रहा है।
शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने तहसील परिसर में ऊर्जा निगम व सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर गरीब परिवार की जेब पर डाका है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से कई परिवारों के बिजली के बिल चार गुना तक बढ़ गए है। गरीब के पूरे माह की बचत केवल बिजली का बिल भरने में ही जा रही है। कई लोगों के दस से 15 हजार तक बिजली का बिल आ गया है। कहा कि सरकार का ऊर्जा निगम डंडा दिखाकर लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य कर रही है। विरोध के बाद भी घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कहा कि यदि ऊर्जा निगम वह सरकार ने स्मार्ट मीटर को हटाकर पुराने मीटर नहीं लगाए तो जनता आंदोलन को मजबूर होगी। ऊर्र्जा निगम कार्यालय में तालाबंदी भी की जाएगी। जनता का शोषण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व महामंत्री रंजना रावत, रीता देवी, मुन्नी देवी, जितेंद्र सिंह, कैलाश सिंह, सुखदेव रावत, द्रौपदी देवी, वीरेंद्र सिंह रावत, संदीप शाह, प्रवीन चंद्र नैथानी, जगत सिंह नेगी, मीनाक्षी, देवेश्वरी देवी, बालम सिंह आदि मौजूद रहे।