मंडल मुख्यालय में जल्द लगेगें स्मार्ट मीटर, यूपीसीएल ने पूरी की तैयारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : मंडल मुख्यालय पौड़ी में जल्द ही उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। यूपीसीएल ने इसको लेकर तैयारी कर दी है। पौड़ी डिवीजन के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं के भी अब स्मार्ट मीटर अगले महीने से लगने शुरू हो जाएंगे। जिले के कोटद्वार और श्रीनगर डिवीजनों में स्मार्ट मीटर इन दिनों लग रहे है। यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत के मुताबिक स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को बिना रीडिंग बिल संबंधी समस्या से भी नहीं जूझना पड़ेगा। वहीं उपभोक्ता चाहे तो अपने मीटर को आने वाले समय में प्रीपेड भी भी कनर्वट कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगाएं जाने से विभाग की भी मेन पॉवर कम लगेगी और मीटर रिडिंग को लेकर कुछ काम कम हो जाएगा।
पौड़ी में अभी तक महज 44 स्मार्ट मीटर बिजली विभाग ने लगाए हैं। ये भी पंपिंग पेयजल योजनाओं पर अधिकतर लगे हैं। अन्य उपभोक्ताओं के अभी तक साधारण मीटर ही लगे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग से संबंधित शिकायतें भी कम हो जाती है। हालांकि स्मार्ट मीटर को लेकर श्रीनगर आदि में विरोध भी हुआ है। बिजली विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता अभिनव रावत ने बताया कि जिले के श्रीनगर और कोटद्वार में इन दिनों स्मार्ट मीटर लगाएं जा रहे है। कोटद्वार में करीब 16 हजार स्मार्ट मीटर लगने है। जबकि श्रीनगर में साढ़े 7 हजार स्मार्ट मीटर लगेंगे। इसी तरह से पौड़ी में 7200 स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है। कोटद्वार में करीब 8 हजार तो श्रीनगर में करीब दो हजार स्मार्ट मीटर लग चुके है। बिजली विभाग के ही अकेले पौड़ी डिवीजन में छोटे बड़े 53 हजार उपभोक्ताओं है। जबकि जिले में यह आंकड़ा करीब दो लाख से अधिक का है। रावत के मुताबिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर ही बाद में साफ्टवेयर में बदलाव कर प्रीपेड में बदले जा सकेंगे। ऐसे में उपभोक्ता अपने बिजली खपत को नियंत्रित भी कर सकते है और अपने लोड के मुताबिक ही इसका संचालन भी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *