एसएमसी मेरुड़ा ने जीता सर्वश्रेष्ठ एसएमसी का पुरस्कार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : संकुल केंद्र मठाली, जयहरीखाल में सपनों की उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत अभिभावक, समुदाय एवं बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति पुरुस्कार हेतु राजकीय प्राथमिक विद्यालय मेरुड़ा की विद्यालय प्रबंधन समिति की शानदार डॉक्यूमेंटेशन युक्त फाइल का चयन दो निर्णायकों की समिति द्वारा किया गया। बेहतरीन कार्यों हेतु समिति को सर्वश्रेष्ठ एमएमसी के पुरस्कार से नवाजा गया। इस मौके पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि प्रभारी संकुल समन्वयक श्रीमती आरती रावत, जय श्री कंडवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामुदायिक सहभागिता के तहत इन कार्यक्रमों का आयोजन संकुल स्तर से लेकर विकासखंड और जनपद स्तर पर किया जाना है। इस मौके पर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में राप्रावि खुबानी की श्रीमती पूजा देवी, राप्रावि सिलवाड़ की सविता देवी, राप्रावि बड़गाँव की सुनीता देवी, नींबू दौड़ प्रतियोगिता में राप्रावि मठाली की ममता देवी, राप्रावि बड़गांव की श्रीमती सुनीता देवी, राप्रावि खर्का की लक्ष्मी देवी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। रैंप वाक प्रतियोगिता में राप्रावि बड़गाव सरिता देवी, सानवी ने प्रथम, श्रीमती नीलिमा, आकृति ने द्वितीय, राप्रावि खर्का से लक्ष्मी देवी व राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग की लोकगयान प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय पैनलगांव, राउप्रावि खुबानी, लोकनृत्य प्रतियोगिता में राप्रावि बड़गांव सुनीता देवी व आस्था, राप्रावि बुद्धगांव से श्रीमती किरण व दिव्यांशी, राप्रावि मेरूड़ा से अनीता देवी व अंकित धस्माना, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में राउप्रावि खुबानी, राउप्रावि पैनलगांव ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदर्शनी एवं स्टॉल में राप्रावि बड़ागांव पहले, राप्रावि खर्का दूसरे, राप्रावि मेरुड़ा तीसरे स्थान पर रहा। इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह रावत, दीपा रानी, पूनम बिष्ट, सरला चमोली, मनीषा जोशी, निधि नौटियाल, नेहा मोहन, रविंद्र कुमार, अवधेश खंतवाल, मंजू कपूर, बीना रावत, नीरू अग्रवाल जयश्री कंडवाल, राजीव थपलियाल आदि मौजूद थे।