धूप खिलने से चेहरों पर लौटी मुस्कान

Spread the love

ऋषिकेश। बीते सोमवार को कड़ाके की ठंड के बाद मंगलवार को धूप खिलने से लोगों को ठिठुरन से राहत मिली। सुबह से लेकर दोपहर तक आसमान खुला रहा है, जिससे सूर्य की किरणें भी धरती तक पहुंची। सूर्य देव के दर्शन होने से स्थानीय लोगों को राहत मिली। पर्यटक स्थलों के साथ बाजार में भी चहल-पहल देखने को मिली। मंगलवार को तापमान अधिकतम 20 और न्यूनतम छह डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, सोमवार को यह अधिकतम 12 और न्यूनतम सात डिग्री था। पारा आठ डिग्री चढ़ने से लोगों को अत्याधिक ठंडक महसूस नहीं हुई। दोपहर तक धूप खिलने से लोगों को सुकून जरूर मिला है, लेकिन चार बजे तक फिर से सूरज को बादलों से ढक गया, जिसके साथ ही ठंड भी बढ़ गई। खास यह है कि सोमवार को न्यूनतम अधिक था, लेकिन मंगलवार को यह एक डिग्री को और लुढ़क गया, जिससे रात बेहद सर्द रही। वहीं, शहर के पर्यटक स्थल आस्थापथ के साथ धार्मिक स्थल, जिनमें त्रिवेणीघाट व आसपास के गंगाघाटों पर अत्याधिक चहल-पहल रही। गंगा दर्शन-पूजन को पहुंचे श्रद्धालु सुबह से दोपहर तक आस्था की डुबकी भी लगाते दिखे। राज्य मौसम निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी ठंड और बढ़ने की संभावना बनी हुई है। इसमें लोगों को सेहत के प्रति भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *