एसई को भेजा बीएमबी मोटर मार्ग का समरेखण प्रस्ताव
चमोली। बीएमबी मोटर मार्ग को विनायकधार से कस्बीनगर विख थराली 5 किमी जोड़ने का समरेखण प्रस्ताव अनुमोदन के लिए अधिशासी अभियंता सुनील कुमार निर्माणखंड गैरसैंण ने अधीक्षण अभियंता गोपेश्वर को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया है। बताते चले कि वर्ष 1971 -72 में बुंगीधार-मेहलचौंरी-बच्टुवाबाण मोटर मार्ग को स्वीति मिली थी तथा मार्ग को तलवाड़ी थराली मिलना था, लेकिन वन अधिनियम की जद में आने के कारण सड़क गैरसैंण विख के विनायक धार तक ही बन पायी। अब पुनरू सड़क का समरेखण बदल कर इससे कस्बीनगर – लोल्टी (थराली) कर दिया गया है जिससे सड़क की दूरी कम तथा सड़क निर्माण की जद में आने वाले पेड़ों की संख्या भी कम हो गयी है। दोनों विख की जनता लम्बे समय से इस मार्ग निर्माण को आंदोलनरत है यदि मार्ग बनाता है तो गैरसैंण विख का सीधा संर्पक थराली विकासखंड से हो जायेगा। वर्तमान में सिमली हो कर थराली जाना पड़ता है जो कि काफी लम्बा एवं खर्चीला है।