नई दिल्ली, भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ये भारतीय टीम की महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों को करारा झटका है. दरअसल, अगले महीने शुरू होने वाली आईसीसी महिला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट सीरीज के लिए सभी टीमें जोरदार तैयारी कर रही हैं. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम भारत दौरे पर है और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है.
इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे कल चंडीगढ़ में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने भारतीय टीम को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. इसमें अर्धशतक पूरा कर चुकीं मंधाना 58 रन और प्रतिका रावल 64 रन पर अपने विकेट गंवा बैठीं. उनके बाद आईं हरलीन देओल ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम का स्कोर बढ़ाया.
वहीं दूसरी ओर कप्तान हरमनप्रीत कौर (11), जेमिमा रोड्रिग्स (18), ऋचा घोष (25) और अन्य बल्लेबाजों ने अपनी तेज रफ्तार से निराश किया. उनके बाद, अर्धशतक जड़ने वाली हरलीन देओल 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद आने वाली बल्लेबाजों में दीप्ति शर्मा ने 20 और राधा यादव ने 19 रन जोड़े. इसके साथ ही भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मेगन शट ने 2 विकेट लिए. बाद में कप्तान एलिसा हीली और पोप लिचफील्ड ने मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की ओर मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और रन बटोरकर टीम की जीत के लिए जरूरी नींव रखी.
इसमें एलिसा हीली 27 रन बनाकर आउट हुईं जबकि उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आईं एलिस पेरी भी 30 रन बनाकर चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गईं. वहीं, शानदार खेल दिखा रहे पी वी लिचफील्ड ने 14 चौकों की मदद से 88 रन बनाए लेकिन आउट होकर शतक बनाने का मौका चूक गए.
इसके बाद बेथ मूनी और एनाबेले सदरलैंड की जोड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया और अपने अर्धशतक पार करते हुए टीम को जीत दिलाई. इसमें अंत तक नाबाद रहीं बेथ मूनी ने 9 चौकों की मदद से 77 और एनाबेले सदरलैंड ने 54 रन बनाए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 44.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और भारतीय महिला टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की.
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली. लिचफील्ड ने इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता और टीम को जीत दिलाई. दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे परसों (17 सितंबर) चंडीगढ़ में खेला जाएगा.