शादी टूटने के बाद पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

Spread the love

नईदिल्ली,। भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से शादी टूटने के बाद अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया है. वो टी20 इंटरनेशन क्रिकेट में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं हैं. इससे पता चलता है कि मंधाना ने जो कहा था उसको सच कर दिखाया. उन्होंने शादी टूटने के बाद कहा था कि उनका पहला प्यार क्रिकेट है.
मंधना ने ये उपलब्थि रविवार, 21 दिसंबर को विशाखापट्टनम में श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज के पहले मैच में हासिल की. मैच उन्होंने 25 रन की पारी खेली. भारत उस मैच को जेमिमा रोड्रिग्स ने 69 रन की नाबाद पारी की बदौलत 8 विकेट से जीत लिया.
स्मृति मंधाना महिला टी20आई में 4000 रन बनाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बन गईं. लेकिन वह न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 177 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4716 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की यह दिग्गज खिलाड़ी ने 2007 में डेब्यू किया था और महिला क्रिकेट की बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रही हैं.
हालांकि, मंधाना इस उपलब्धि तक पहुंचने के मामले में सबसे तेज हैं क्योंकि उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 3227 गेंदों में हासिल किया, जबकि बेट्स ने यह मील का पत्थर पूरा करने के लिए 3675 गेंदें ली थीं. वहीं हरमनप्रीत कौर 2009 में डेब्यू करने के बाद 3666 रनों के साथ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाली बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि मंधाना ने 2013 में टी20 इंटरनेशनल मैच में डेब्यू किया था और तब से वो 154 मैच खेल चुकी हैं.
मैच में आने से पहले, मंधाना को इस मील के पत्थर तक पहुंचने के लिए 18 रनों की जरूरत थी. उन्होंने अपनी 18वीं रन पारी के पांचवें ओवर में चमारी अटापट्टू का सामना करते हुए बनाया. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक हवाई शॉट खेला और 4000 टी20आई रन पूरे किए.
पहले मैच में भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंकाई टीम पर आसान जीत दर्ज की. पहले बॉलिंग करते हुए, उन्होंने मेहमान टीम को 121/6 पर रोक दिया, जिसमें विश्मी गुणरत्ने (39) ने इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करना मेजबान टीम के लिए बहुत आसान था, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 14.4 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया और जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *